Abhijeet Bhattacharya: भारतीय शास्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकवादियों के नाम ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेवा ने यह साबित कर दिया कि भारत किसी से कम नहीं है। भारत हर किसी को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। जहां पूरा देश भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर गर्व कर रहा है तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने चुप्पी साध रखी है। वही दिग्गज सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू देते हुए बॉलीवुड के दिग्गज सितारों पर निशाना साधा है।
बॉलीवुड सेलेब्स पर भड़के अभिजीत
एक इंटरव्यू देते हुए फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बॉलीवुड स्टार्स पर नाराजगी जताते हुए कहा कि,”हमारे से ज्यादा पाकिस्तान के आर्टिस्ट ज्यादा नेशनलिस्ट हैं। वो आज भी हमारे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। हमने बनाया उनको, हमने उनको पैसे दिए, हमने उनका नाम दिया शोहरत दी। उनको सिर्फ लोकल लोग पहचानते हैं। वर्ल्ड वाइड पहचानते हैं हमारे लिए वह लोग हमारे खिलाफ बात कर रहे हैं क्योंकि वो उनकी फितरत में है। यहां पर चुप्पी है। और हम क्या कर रहे हैं? हम भी अपने ही खिलाफ बात कर रहे हैं या तो बात कर रहे हैं, या बात कर ही नहीं रहे हैं। चुप्पी साधी भी गई, गुटखा बेचेंगे, पुड़िया बेचेंगे , लेकिन उनके मुंह से यह नहीं निकलेगा कि पाकिस्तान हम तुमको बर्बाद करेंगे।”
पाकिस्तान शब्द मुंह से नहीं निकलेगा-अभिजीत
अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे कहा कि,”पाकिस्तान शब्द मुंह से नहीं निकलेगा। एक्टर्स या एक्ट्रेस की यंग जेनरेशन है फिल्म इंडस्ट्री में वह शायद इस बात को लेकर भी ज्यादा कंसर्न रहते हैं क्योंकि पाकिस्तान में उनको लगता है कि उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है।”
Read More-एकता कपूर के शो नागिन 7 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा शुरू