Saif Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान को को मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभी इसी भी सैफ अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर में सैफ अली खान इस ऑटो ड्राइवर के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं जिसने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल तक पहुंचा था। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही है।
ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल तक पहुंचने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले हैं। फोटो देखकर साफ लग रहा है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मंगलवार को अस्पताल में ही ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की थी। फोटो में सैफ अली खान व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस पहने दिख रहे हैं उन्होंने काला चश्मा भी लगाया है और ऑटो ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ फोटो खिंचवाई है। सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से मिलकर धन्यवाद भी किया है।
View this post on Instagram
मां के साथ ऑटो ड्राइवर का सैफ ने किया धन्यवाद
ऑटो ड्राइवर से मिलने के बाद सैफ अली खान ने मां शर्मिला टैगोर के साथ उसका धन्यवाद किया। इसी के साथ सैफ अली खान ऑटो ड्राइवर का आभार करते हुए उसे हमेशा दूसरों की मदद के लिए प्रोत्साहित किया। सर ने कहा ऐसे ही सभी की मदद करते रहना। बात रही उस दिन आपको किराया नहीं दिया तो वह मिल जाएगा हंसते हुए जवाब दिया जिंदगी में किसी भी तरह की मदद लगे तो मुझे याद करना। ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से जब पूछा गया कि अस्पताल कैसे पहुंचे तब उसने बताया कि वह मास्क लगाकर अस्पताल पहुंचे क्योंकि मीडिया कर्मी हॉस्पिटल के बाहर मौजूद थे।