रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने किया चौंकाने वाला खुलासा- “घर में ही करती थीं चोरी!”

राशा अपनी मां के फैशन आइटम्स, खासतौर पर 90 के दशक के सनग्लासेस और बेल्ट्स, चुपचाप निकाल लिया करती थीं। इस खुलासे ने फैंस को चौंका तो दिया, लेकिन साथ ही मां-बेटी की बॉन्डिंग की झलक भी पेश की।

71
Rasha Thadani

बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों सुर्खियों में हैं — और इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाला खुलासा है। दरअसल, राशा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बचपन में अपनी मां की अलमारी से चोरी की है! लेकिन ये कोई आम चोरी नहीं थी — राशा अपनी मां के फैशन आइटम्स, खासतौर पर 90 के दशक के सनग्लासेस और बेल्ट्स, चुपचाप निकाल लिया करती थीं। इस खुलासे ने फैंस को चौंका तो दिया, लेकिन साथ ही मां-बेटी की बॉन्डिंग की झलक भी पेश की।

मां ही बनीं स्टाइल इंस्पिरेशन, अलमारी बन गई फैशन वर्ल्ड का दरवाज़ा

राशा ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी स्टाइल आइकन कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी मां रवीना टंडन हैं। उन्होंने कहा कि रवीना की अलमारी एक फैशन म्यूज़ियम की तरह थी, जिसमें पुराने दौर की सबसे आइकोनिक एक्सेसरीज़ मौजूद थीं। राशा ने ये भी साफ किया कि उन्हें कैप्रीज़ जैसे आउटफिट्स से परहेज़ है और फैशन से ज्यादा वह अपने कम्फर्ट को प्राथमिकता देती हैं। उनके मुताबिक, “जिसमें आप सहज नहीं हैं, उसमें आत्मविश्वास दिखाना नामुमकिन है। इसलिए जो भी पहनें, उसमें खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करें।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rasha Thadani (@rashathadani)

डेब्यू फिल्म में नहीं चला जादू, लेकिन अब बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखेगा जलवा

राशा थडानी ने इस साल जनवरी में अमन देवगन के साथ फिल्म ‘आज़ाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी, लेकिन इसके गानों और राशा की एक्टिंग ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा। अब राशा जल्द ही अभय वर्मा के साथ फिल्म ‘Likey Laika’ में नज़र आएंगी, जो 2026 में रिलीज़ होगी। उनकी मां रवीना टंडन का उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है, और फैंस को भी इस नई स्टार की अगली परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतज़ार है। सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें पहले से ही वायरल होती रहती हैं, और आने वाले वक्त में वो बॉलीवुड की अगली फैशन आइकन बन सकती हैं।

Raed more-जिससे तलाक की लड़ाई जारी है, उसी के नाम का व्रत? पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने करवा चौथ पर शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो