Ranveer Allahbadia: फेमस पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का नाम पिछले काफी लंबे समय से विवादों में बना हुआ है इंडिया गॉट लेटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अश्लील बयान दिया था जिसके बाद फेमस पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था। अब इसी बीच एक बार फिर से फेमस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में आ गए हैं क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान से माफी मांगी है।
रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तान से मांगी माफी
फेमस पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर पोस्ट शेयर किया है फेमस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने लिखा “प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों मुझे इसके लिए कई भारतीयों से नफरत मिलेगी, लेकिन ये कहना जरूरी है। कई भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है। हम में से कई लोग शांति चाहते हैं। आपका देश सरकार नहीं चलाती है। इसे आपकी सेना और आपकी गुप्त सेवा चलाती है। इन दो खलनायकों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। वो लगातार भारत में आतंकवादी हमलों के लिए भी जिम्मेदार रहे हैं। दिल से सॉरी अगर लग रहा है कि हम नफरत फैला रहे हैं।”
लोगों ने सुनाई खरी खोटी
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया को ट्रोल किया जा रहा है और यूजर्स रणवीर इलाहाबादिया को खरी खोटी सुना रहे हैं। विवाद को बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया लेकिन इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read More-रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी लेने जा रहे टेस्ट से संन्यास? सामने आई चौंकाने वाली अपडेट