Tuesday, December 23, 2025

मिथुन चक्रवर्ती को हुआ ब्रेन स्ट्रोक! इमरजेंसी वार्ड में भर्ती, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

Mithun Chakraborty Health Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब है जिसकी वजह से उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस बात की जानकारी उनके बेटे भी मिमोह चक्रवर्ती ने सुबह ही दी थी। हालांकि अब इसी बीच अस्पताल की तरफ से एक्टर की हेल्थ अपडेट का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि मिथुन चक्रवर्ती को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। आपको बता दे मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द होने की शिकायत थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब अपोलो हॉस्पिटल ने एक स्टेटमेंट जारी किया है।

अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है,’नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर श्री मिथुन चक्रवर्ती को दाहिने ऊपरी और निकले लिम्ब्स में कमजोरी की शिकायत के साथ सुबह 9:40 बजे अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोलकाता के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था।उनके दिमाग की एमआरआई, जरूरी लैबोरेट्री और रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए हैं। मिथुन के दिमाग में इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) का पता चला है।मिथुन चक्रवर्ती को हुआ ब्रेन स्ट्रोक! इमरजेंसी में एडमिट एक्टर के हुए ये टेस्ट, हॉस्पिटल ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया हेल्थ अपडेट

अब ऐसी है एक्टर की तबीयत

वहीं अस्पताल की तरफ से स्टेटमेंट में लिखा गया है कि, ‘अब एक्टर की तबीयत ठीक है।फिलहाल एक्टर पूरी तरह से होश में हैं, स्वस्थ हैं और सॉफ्ट डाइट ले रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती का आगे न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक टीम इवैलुएशन करेगी।’

Read More-प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर अयोध्या पहुंचे Amitabh Bachchan, राम लला के किए दर्शन, सामने आई तस्वीर

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img