3 बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी है महाभारत की ‘द्रौपदी’, शादी के बाद बदल गई थी एक्ट्रेस की जिंदगी

शादी के बाद रूपा गांगुली की जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी रूपा गांगुली ने शादी के बाद करियर तक छोड़ दिया था फिर भी उनकी शादीशुदा लाइफ ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और इन्होंने तलाक ले लिया।

317
Roopa Ganguly

Roopa Ganguly: महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गई रूपा गांगुली को आज के समय में कौन नहीं जानता है रूपा गांगुली ने अपने करियर में काफी नाम कमाया है। रूपा गांगुली की जितनी प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रही है उतनी ही पर्सनल लाइफ खराब रही है। शादी के बाद रूपा गांगुली की जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी रूपा गांगुली ने शादी के बाद करियर तक छोड़ दिया था फिर भी उनकी शादीशुदा लाइफ ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और इन्होंने तलाक ले लिया।

रूपा की शादीशुदा लाइफ में आई काफी दिक्कतें

साल 1998 में टीवी शो महाभारत की शुरुआत हुई थी इस टीवी शो में द्रोपदी के किरदार को काफी पसंद किया गया था। द्रोपदी का किरदार रूपा गांगुली ने निभाया था। रूपा गांगुली ने द्रोपदी के किरदार में जान ही डाल दी थी। रूपा गांगुली का जब कैरियर पिक पर था तब उनकी शादी के साथ ध्रुबो मुखर्जी से शादी हुई थी। शादी के बाद रूपा गांगुली की जिंदगी पूरी तरह बदल गई उन्होंने अपने करियर को छोड़ दिया रूपा की शादीशुदा लाइफ में दिक्कतें आने लगी। इंटरव्यू देते हुए रूपा गांगुली ने खुलासा किया था कि,’शादी से पहले मैं एक ऐसे प्रोफेशनल में थी जहां मुझे ग्लैमरस दिखा था इंडस्ट्री में किरदार के लिए आपको ऐसा दिखना होता है। लेकिन क्या मेरी यह गलती थी? मुझे ऐसा लगता था कि पुरुषों के लिए सेलिब्रिटी के तौर पर अपनी वाइफ को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roopa Ganguly fan (@rupa_gangulyfan)

तीन बार आत्महत्या करने की कर चुकी है कोशिश

रूपा गांगुली ने बताया था कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा की शादी के बाद मैं देर रात कॉल उठानी बंद कर दी थी। जैसे ही मेरा सूट खत्म होता था मैं सीधा घर आई थी मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए हर कोशिश की। एक समय ऐसा भी था जब हमने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया था। वह एक बार नहीं बल्कि तीन बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हैं। मैं खुद को मारने की बहुत कोशिश की लेकिन भगवान ने हर बार मुझे बचा लिया। आखिरकार उन्होंने 2006 में पति से तलाक ले लिया।

Read More-शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा, गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे,सामने आया पहला Video