Friday, November 14, 2025

झूठ बोलकर कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैपर्स ने बुलाया था हरिद्वार, बंधक बनाकर वसूले 8 लाख रुपए

Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल(Sunil pal) अभी हाल ही में गायब हो गए थे। उनकी पत्नी ने उनकी गुमशुदगी की एफआईआर भी दर्ज करवाई थी हालांकि अब वह घर आ गए हैं। कॉमेडियन सुनील पाल(Sunil Pal) को शो करने के नाम पर 2 दिसंबर को अगवा कर लिया गया था। सुनील पाल को 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और उनसे 8 लाख रुपए लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। सुनील पाल(Sunil Pal) के साथ क्या हुआ इस बात का खुलासा खुद कॉमेडियन ने किया है।

सुनील पाल ने सुनाई आप बीती

सुनील पाल ने बताया कि उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर एक घर में रखा गया था। फिरौती की रकम से शहर से ज्वैलरी खरीदने के बाद ज्वेलर्स के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। अब मेरठ के ज्वैलरी विक्रेता का अकाउंट फ्रीज कर लिया गया है। किडनैपर्स मेरठ सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीबन 4 लाख के आभूषण खरीदे थे। इसके बाद आरोपियों ने लाल कुर्ती के सर्राफा व्यापारी अक्षत सिंगल की दुकान से करीब 2.25 लख रुपए की खरीदारी की दोनों ही जगह से सुनील पाल के नाम से ज्वेलरी के बिल बनाए गए।

शो करने के बहाने से बुलाया गया था हरिद्वार

मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन सुनील पाल को 2 दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में परफॉर्मेंस देने के लिए इनवाइट किया गया था। इसके लिए वह 2 दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आए थे आप है कि 5 से 6 आरोपियों ने दिल्ली में उनका किडनैप कर लिया। अपहरण करता उन्हें कर में बैठक मेरठ ले गए इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बांध रखी थी जिससे उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वही आपको बता दे इस मामले की शिकायत कॉमेडियन ने दर्ज कराई है।

Read More-शर्ट टी बटन खोल सोफे पर लेटकर अक्षरा सिंह ने दिए ऐसे-ऐसे पोज, इंटरनेट पर चढा पारा

Hot this week

अस्पताल से डिस्चार्ज हुई कैटरीना कैफ, न्यूबॉर्न बेबी के साथ दिखी एक्ट्रेस

बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री कैटरीना कैफ हाल ही में...

अबकी बार किसका बिहार? विधानसभा चुनाव पर अंतिम फैसला आज

बिहार की राजनीति आज एक बार फिर इतिहास रचने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img