संसद की सीढ़िया पर चिराग पासवान के साथ हंसी के ठहाके लगाती नजर आई कंगना रनौत, सामने आया वीडियो

संसद भवन के अंदर जाते ही कंगना रनौत की मुलाकात चिराग पासवान से हो गई। चिराग पासवान और कंगना रनौत की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों ही हंसी के ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

137
Kangana Ranaut Video

Kangana Ranaut Video: कल बुधवार 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना था ऐसे में सभी सांसद लोकसभा पहुंचे। बीजेपी सांसद कंगना रनौत भी संसद भवन पहुंची थी। बॉलीवुड के अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है। जैसे ही बीजेपी सांसद कंगना रनौत लोकसभा की सीढ़ियों पर पहुंचीं तो सारे कैमरे उनकी तरफ घूम गए। इस दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर फैंस के चेहरे खिल उठे। संसद भवन के अंदर जाते ही कंगना रनौत की मुलाकात चिराग पासवान से हो गई। चिराग पासवान और कंगना रनौत की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों ही हंसी के ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

चिराग पासवान को कंगना ने लगाया गले

बॉलीवुड की अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और चिराग पासवान सीढ़ियों पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और कंगना रनौत कभी ताली मारते तो कभी हंसी के ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं चिराग पासवान को कंगना रनौत ने गले भी लगाया। कंगना रनौत और चिराग पासवान के इस मूमेंट्स को देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और इस वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

इस फिल्म में एक साथ नजर आ चुके हैं चिराग और कंगना

आपको बता दे कंगना रनौत और चिराग पासवान 2011 में रिलीज हुई फिल्म में नजर आए थे। कंगना रनौत और चिराग पासवान ‘मिले ना मिले हम’ फिल्म में एक साथ नजर आए थे। हालांकि कंगना रनौत और चिराग पासवान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। इस समय कंगना रनौत जहां मंडी लोकसभा से सांसद हैं वही चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हैं।

Read More-सोनाक्षी की तरह बहुत जल्द दूसरे धर्म के लड़के से शादी कर सकती है ये एक्ट्रेस,काफी दिनों से कर रही है डेट!