Ileana D Cruz ने दुनिया के सामने बच्चे के पापा का चेहरा किया रिवील

अब फाइनली अभिनेत्री ने अपने मिस्ट्री मैन के बारे में सब को बताया है इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड से अपनी डेट नाइट की रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.

607
Ileana D'Cruz

Ileana D Cruz: अभी से कुछ समय पहले ही इलियाना डिक्रूज (Ileana D Cruz) ने अपने गर्भावस्था की घोषणा सबके आगे की थी. अब हर कोई यह बाता जानना चाह रहा था कि उनके बच्चे के होने वाले पिता कौन है? अब फाइनली अभिनेत्री ने अपने मिस्ट्री मैन के बारे में सब को बताया है इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड से अपनी डेट नाइट की रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

सोमवार की सुबह इलियाना डिक्रूज ने इंस्टा स्टोरी पर हर्ट वाली इमोजी के साथ बॉयफ्रेंड के साथ अपनी फोटो का एक कोलाज़ शेयर किया. तस्वीरों में इलियाना एक्स्ट्रा पीरियड आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं, तो वही एक्ट्रेस के मिस्ट्री मैन को ब्लैक शर्ट में देखा गया. एक्ट्रेस फोटो में अपने मिस्ट्री मैन के साथ बहुत खुश हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पहले दिखाई थी बॉयफ्रेंड की झलक

बीते महीने इलियाना अपने बॉयफ्रेंड की दूसरी फोटो शेयर की थी. उस तस्वीर में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड की झलक दिखाई थी. वैसे इलियाना ने अभी अपने मिस्ट्री मैन का चेहरा ही रिवेल किया है. अभी तक एक्ट्रेस ने यह नहीं बताया कि वह कौन है और क्या करते हैं? वैसे इलियाना फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं. कुछ टाइम पहले एक्ट्रेस ने अपने बेबी मून की फोटो शेयर की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘अनफेयर एंड लवली’ में वो नजर आने वाली है. इसमें उनके साथ रणदीप हुड्डा भी होंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममूर्ति के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है.

Read More-सालों तक अपनाई No Kissing Policy फिर इन सेलेब्स रूल तोड़ कर फिल्म में दिखाई अश्लीलता