शादी के बाद हिना खान की हुई पहली रसोई, तस्वीर शेयर कर बोली-‘दुल्हन ड्यूटी पर है’

हिना खान के पति रॉकी जयसवाल ने इस मुश्किल घड़ी में उनका काफी साथ दिया अब हिना ने रॉकी जयसवाल से शादी कर ली है। शादी के बाद हिना खान ने अपनी पहली रसोई की तस्वीरें शेयर की है।

100
hina khan

Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभा कर में फेमस हुई हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। अचानक उन्होंने शादी करके सभी को हैरान कर दिया। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हिना खान के पति रॉकी जयसवाल ने इस मुश्किल घड़ी में उनका काफी साथ दिया अब हिना ने रॉकी जयसवाल से शादी कर ली है। शादी के बाद हिना खान ने अपनी पहली रसोई की तस्वीरें शेयर की है।

ईद पर शेयर की पहली रसोई की तस्वीर

हिना खान ने 4 जून को रॉकी जयसवाल के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की है। 7 जून को उन्होंने पहले बकरीद मनाई है। शादी के बाद अपनी पहली रसोई की तस्वीरें उन्होंने बकरीद के मौके पर शेयर की हैं। जो तस्वीर उन्होंने शेयर की उनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सलवार सूट में गोद में कटे हुए सलाद प्लेट में रखे हुए बैठी हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने डाइनिंग टेबल की फोटो शेयर की है जो सफेद रंग की क्राॅकरी सेट से सजी हुई है। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,’दुल्हन ड्यूटी पर है। ईद के लंच की तैयारी हो रही है’ वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने लिखा,”ईद मुबारक। चलो…।” इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं।hina khan eid

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान

हिना खान चौथी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने अपने ट्रीटमेंट के सभी अपडेट्स फैंस को दिए थे। कुछ लोगों ने उन्हें झूठा भी कहा था लेकिन उन्होंने किसी पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।

Read More-पत्नी के इशारों पर झट से सोफे से उठ खड़े हुए खान सर, रिसेप्शन पार्टी का वीडियो हुआ वायरल