‘ये वक्त भी गुजर जाएगा…’ हिना खान ने की फैंस से दुआ करने की अपील

2 सितंबर को हिना खान (Hina Khan) फिर से एक नया वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में हिना खान (Hina Khan) के चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था। हिना खान विग लगाए हुए नजर आ रही हैं।

162
Hina Khan

Hina Khan Health Update: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान इन दोनों बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही है हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है वह भी थर्ड स्टेज पर है। हिना खान (Hina Khan) इस समय कीमोथेरेपी ले रही हैं। हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। 2 सितंबर को हिना खान (Hina Khan) फिर से एक नया वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में हिना खान (Hina Khan) के चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था। हिना खान विग लगाए हुए नजर आ रही हैं।

हिना खान ने दिया हेल्थ अपडेट

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हिना खान डरी हुई लग रही थी लेकिन खुद में कॉन्फिडेंस दिख रही हैं। इस वीडियो में हिना खान कहती हुई नजर आ रही है कि,’हाय…आप सभी कैसे हैं दोस्तों? क्या चल रहा है? मैंने सोचा आपको जल्दी से छोटा सा हेल्थ अपडेट दे दूं। आप लोगों को मेरी चिंता रहती है कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है। यहां मैं आपको बता देना चाहती हूं वरना लोग कहते हैं कहां गई, कैसी है, ठीक है कि नहीं। लेकिन मैं ठीक हूं, मैं अच्छा कर रही हूं। मेरे 5 डायग्नोज हो चुके हैं 3 और बाकी हैं। कभी कभी बहुत मुश्किल होता है तो कभी सब अच्छा है। आज मैं अच्छा महसूस कर रही हूं, कभी मुझे गुस्सा आता है सॉरी लेकिन मैं हीर कर रही हूं। बाकी सब ठीक है और आप सभी लोग दुआ करें। समय है गुजर जाएगा, इसे गुजरना ही होगा। मुझे मेरे खुदा पर पूरा भरोसा है।’

हिना खान का चल रहा है इलाज

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान पिछले काफी दिनों से ब्रेस्ट कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही है लेकिन फिर भी हिना खान ने अपनी हिम्मत नहीं आ रही है और हंसकर अपने फैंस से ठीक होने के लिए दुआ करने के लिए कह रही हैं। कीमोथेरेपी की वजह से हिना खान को अपना सिर भी मुंडवाना पड़ा है।

Read More-अंकिता लोखंडे के घर आई नन्ही मेहमान, एक्ट्रेस बोली- ‘हमारी प्यारी बेटी’