Ranbir-Tripti Intimate Scenes: इस समय बॉक्स ऑफिस पर एनिमल फिल्म काफी पसंद की जा रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर रश्मिका मंदांना के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना एक्ट्रेस का रोल निभाया है। हालांकि इस वक्त सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ कुछ रोमांटिक सीन वायरल हो रहे हैं। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी रणबीर कपूर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है। सोशल मीडिया पर एनिमल की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें रणबीर कपूर और तृप्ति डिग्री को बेहद इंटिमेट सीन देखा जा रहा है।
वायरल हो रहे तृप्ति डिमरी का रोमांटिक सीन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी और रणबीर कपूर के कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सीन में देखा जा सकता है दोनों एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं एक सीन में तृप्ति को सेमीन्यूड भी दिखाया गया है।
Ranbir kapoor and Tripti dimri’s chemistry stole the entire spotlight! They were just magical together ❤️#TriptiDimri #Animal pic.twitter.com/sz9u0kwyNy
— Shizu 💃 (@Shizu_tweets) December 2, 2023
रणबीर और तृप्ति का रोमांस देखकर फैंसी दीवाने हो गए हैं और कह रहे हैं कि तृप्ति डिमरी को लीड एक्ट्रेस होना चाहिए था। एक फैन ने लिखा , ‘रणबीर और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री में सारा ध्यान खींच लिया। वे एक साथ बिल्कुल जादुई थे।’ वहीं दूसरे ने लिखा,’वह हर किसी से शो चुराने के लिए तैयार हैं… उम्मीद है कि उसे वह मिलेगा जिसकी वह हकदार हैं।
#TriptiDimri should’ve been the main actress btw better at pronunciation than Rashmika mandhana anyway pic.twitter.com/MuvmmDHsLs
— Last Human (@pLastHuman) December 2, 2023
एनिमल में होना चाहिए था तृप्ति का अहम किरदार
कुछ लोगों ने दावा किया कि एनिमल फिल्म के सीक्वल में तृप्ति डिमरी का अहम किरदार होना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा, ‘एनिमल पार्क तृप्ति डिमरी के इर्द गिर्द घूमेगा मुझे लगता है कि मैन कैरक्टर्स में से एक रूप में है उनकी एक
Animal Park will revolve around #TriptiDimri I feel as one of the leading characters, she had a mini role but a significant one which I feel will get explored in the part 2! The end credits scene gives a hint I feel…! 👀@tripti_dimri23 pic.twitter.com/fQhZVNZBdi
— Samina Shaikh (@saminaUFshaikh) December 2, 2023
She is in animal for stealing the show from everyone.. Hope she will get what she deserves ( a better screen play and better writing for her character)… #TriptiDimri pic.twitter.com/Ae2z2e61em
— Dp_Pcc ❤️ (@crazen_paltan) November 27, 2023
छोटी सी भूमिका थी लेकिन एक खास भूमिका थी जो मुझे लगता है कि भाग 2 में दिखाई जाएगी! मुझे लगता है की लास्ट क्रेडिट सीन एक तरफ एक इशारा करता है…!’ वही आपको बता दें रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल अनिल कपूर जैसे अहम कलाकार नजर आ रहे हैं।
Read More-CID के इस फेमस एक्टर को पड़ा हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती