शाहरुख खान के घर Ed Sheeran ने गया गाना, सिंगर की आवाज में खोए एक्टर

फेमस पंजाबी सिंगर एड शीरन बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे थे जहां पर शाहरुख खान के घर मन्नत में एड शीरन ने परफॉर्मेंस भी दी है। जिसका एक इंसाइड वीडियो सामने आया है।

409
Ed Sheeran

Ed Sheeran and Shahrukh Khan Video: हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता एड शीरन इस समय भारत दौरे पर आए हुए हैं और वह भारत दौरे पर खूब इंजॉय कर रहे हैं। एड शीरन इस समय बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री के बड़े से बड़े एक्टर्स से मुलाकात कर रहे हैं। आपको बता दे कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के घर पर एड शीरन ने सिंगिंग की है जिसका एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान के साथ दिखे एड शीरन

फेमस पंजाबी सिंगर एड शीरन बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे थे जहां पर शाहरुख खान के घर मन्नत में एड शीरन ने परफॉर्मेंस भी दी है। जिसका एक इंसाइड वीडियो सामने आया है। जिसमें एड शीरन गिटार पकड़े हुए इंग्लिश में सिंगिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एड शीरन के साथ पड़ोस में शाहरुख खान भी बड़े ही ध्यान से उनका गाना सुन रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SRK WARRIORS (@teamsrkwarriors)

गौरी खान के साथ दिए पेज

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हॉलीवुड के सिंगर एड शीरन के साथ पोज़ दे रही हैं। इससे पहले शाहरुख खान को एडिसन के साथ देखा गया था जहां पर शाहरुख खान एड शीरनको अपनी आईकॉनिक पोज सिखाते हुए नजर आ रहे थे।

Read More-सिद्धू मूसेवाला के घर आया नन्हा मेहमान, मां ने दिया दूसरे बेटे को जन्म, देखें तस्वीर