Abhishek Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों ‘हाउसफुल 5’ में नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। अभिषेक बच्चन की पोस्ट को पढ़कर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है और कुछ यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने शेयर किया ऐसा पोस्ट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा,”मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, खुद में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं।” कैप्शन में लिखा- ‘कभी-कभी खुद से मिलने ले लिया खुद से ‘मिसिंग’ होना पड़ता हैं।’ अभिषेक बच्चन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
View this post on Instagram
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
अभिषेक बच्चन की इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’ये क्या मतलब है कि मिस इंडिया से शादी होने के बाद कोई आदमी खुश नहीं है।’ वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा,’आप पहले से ही लापता हो बॉलीवुड से।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ टाइम बीवी और बच्चों के साथ घूमो सर अच्छा महसूस होगा।’ एक यूजर ने लिखा,’हां इतनी फ्लॉप होने के बाद मिसिंग होना बनता है।’
Read More-सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ के गर्दन पर पड़े निशान, लिवर कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस का हुआ ऐसा