शादी करने जा रहे 3 फुट के अब्दू रोजिक, इस दिन लेंगे सात फेरे

अब्दू रोजिक कई बार कहते हुए नजर आए थे कि उन्हें अगर सपनों की रानी मिल जाती तो वह शादी कर लेते। अब इसी बीच अब्दू रोजिक ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है।

248
abdu rozik

Abdu Rozik: बिग बॉस 16 में चर्चा में आए 3 फुट के अब्दू रोजिक शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बिग बॉस 16 में अब्दू रोजिक ने खूब धमाल मचाया था। शो के दौरान अब्दू रोजिक कई बार कहते हुए नजर आए थे कि उन्हें अगर सपनों की रानी मिल जाती तो वह शादी कर लेते। अब इसी बीच अब्दू रोजिक ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है।

अब्दू रोजिक ने किया बड़ा ऐलान

अपनी मासूमियत से हर किसी के दिलों में राज करने वाले अब्दू रोजिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। वीडियो में ब्लैक सूट पहने अब्दू रोजिक नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,”मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी लाइफ में कोई आएगी। मैं बहुत लकी फील कर रहा हूं कि मुझे मेरा प्यार मिल गया है। जो मेरी रिस्पेक्ट करती है और मेरा ख्याल रखती है। 7 जुलाई को मैं और वो शादी कर रहे हैं और मैं नहीं बता सकता कि मुझे कितनी खुशी हो रही हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

7 जुलाई को निकाह करेंगे अब्दू रोजिक

आपको बता दे अब्दू रोजिक 7 जुलाई को यूएई में निकाह करेंगे। कहा जा रहा है कि जिस लड़की के साथ अब्दुल रोजी निकाह करेंगे उसे लड़की का नाम अमीर है अब्दू रोजिक की शादी की बात सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। इस खबर को बताते हुए अब्दू रोजिक ने एक अंगूठी भी दिखाई है जो वह अपनी होने वाली दुल्हन को देने वाले हैं।

Read More-नहीं बंद हो रहा कपिल शर्मा का शो,अर्चना पूरन सिंह ने किया खुलासा,दिखाया प्रूफ