ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग? गौतम गंभीर ने दिया जवाब

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे। इसके बाद भारतीय टीम को दूसरे ओपनर की तलाश होगी। टीम इंडिया का दूसरा ओपनर कौन होगा इसका जवाब भी गौतम गंभीर ने दिया है।

80
rahul and rohit

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा लिया है जहां पर हेड कोच गौतम गंभीर ने कई बड़े सवालों के जवाब दिए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे। इसके बाद भारतीय टीम को दूसरे ओपनर की तलाश होगी। टीम इंडिया का दूसरा ओपनर कौन होगा इसका जवाब भी गौतम गंभीर ने दिया है।

कौन होगा दूसरा ओपनर?

हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान काफी तारीफ की है और इसी के साथ गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा की जगह पर पहले टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। गौतम गंभीर ने कहा “आप सोचिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे कितने खिलाड़ी हैं। जो केएल राहुल की तरह पारी की शुरुआत भी कर सकें और जरूरत पड़ने पर छह नंबर पर भी खेल सकें। इसलिए मुझे लगता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह ओपनिंग कर सकता है। खासकर अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं।”

नहीं चल रहा राहुल का बल्ला

केएल राहुल की भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से वापसी हुई थी लेकिन केएल राहुल मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे पर हेड कोच गौतम गंभीर और सिलेक्टर्स ने मौका दिया है।

Read More-5 साल बाद कपिल शर्मा शो में हुई नवजोत सिद्धू की वापसी? अर्चना पूरन सिंह की छीनी कुर्सी! सेट पर मचा बवाल