Tuesday, December 23, 2025

कभी खुशी कभी गम… टाई हुआ मैच तो उतर गया कोच गौतम गंभीर का चेहरा

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी। इसके बाद पहली बार गौतम गंभीर भारतीय वनडे टीम में कोचिंग दे रहे हैं। बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा के कप्तानी में फिर से वनडे मुकाबला खेला है। भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच पहला वनडे मैच टाई हो गया है जिसके बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अचानक उतरा गंभीर का चेहरा

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मुकाबले का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब टीम इंडिया को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी तब शिवम दुबे ने एक चौका लगाया जिसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन जैसे ही अगले गेंद पर आउट हो गए। गौतम गंभीर का चेहरा उतर गया लेकिन अगली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह भी आउट हो गए जिस कारण भारत और श्रीलंका के बीच मैच टाई हो गया। इस दौरान गौतम गंभीर काफी निराश नजर आए।

भारत और श्रीलंका का मैच हुआ टाई

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम में 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज 230 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मैच टाई हो गया और अब जो भी बाकी दो मुकाबले में हासिल करती है उसे वनडे सीरीज में जीत मिल सकती है।

Read More-पहले वनडे में मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम, वजह सुनकर फैंस हुए भावुक

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img