वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की कप्तानी से दिया इस्तीफा, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले लिया पड़ा फैसला

श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में वानिंदु हसरंगा कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे।

125
Wanindu Hasaranga

Wanindu Hasaranga: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन ऑल राउंडर वानिंदु हसरंगा काफी लंबे समय से T20 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तानी कर रहे थे। लेकिन अचानक श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में वानिंदु हसरंगा कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे।

वानिंदु हसरंगा ने छोड़ी कप्तानी

आपको बता दे कि हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ी जानकारी साझा की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि वानिंदु हसरंगा ने T20 फॉर्मेट से कप्तानी का इस्तीफा बोर्ड को दे दिया है और बोर्ड ने उनके कप्तानी के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ने हुए कहा “एक खिलाड़ी के रूप में हमेशा श्रीलंका के लिए मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहेगा और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और नेतृत्व का समर्थन करूंगा और उसके साथ खड़ा रहूंगा।”

भारत के खिलाफ होगी सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की T20 सीरीज और टीम मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका का दौरा करना होगा श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का पहला t20 मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच 1 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद 7 अगस्त को भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा खत्म हो जाएगा।

Read More-21 साल का क्रिकेट करियर हुआ खत्म, 704 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने लिया संन्यास