Jems Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए आखिरी बार इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए नजर आए हैं। एंडरसन का इंटरनेशनल का इंटरनेशनल करियर अब खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने जीत के साथ जेम्स एंडरसन को विदाई दी है।
जेम्स एंडरसन ने लिया सन्यास
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 21 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला खेला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में भी जेम्स एंडरसन में चार विकेट चटकाए हैं। जेम्स एंडरसन का 21 साल का इंटरनेशनल करियर अब समाप्त हो गया है इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है।
End of an era.
Thank you, Jimmy Anderson 👏#WTC25 #ENGvWI pic.twitter.com/lJ3kFSHgUX
— ICC (@ICC) July 12, 2024
जेम्स एंडरसन के नाम है 704 विकेट
20 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के लिए खोला था लेकिन अब 41 साल के जेम्स एंडरसन ने साल 2024 में अपने क्रिकेट करियर को खत्म कर दिया है। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 188 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एंडरसन के नाम 704 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
Read More-पत्नी नताशा को छोड़ इस रशियन मॉडल को डेट कर रहे हार्दिक पांड्या? तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल