एक दूसरे के मुंह पर रगड़ा केक, फिर पागलों की तरह मनाया जश्न, सामने आया KKR के सेलिब्रेशन का वीडियो

आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर कर के सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है।

119
IPL 2024 Final

KKR Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है जिस कारण कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन की विनर बन गई है। आपको बता दे कि आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर कर के सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है।

वायरल हो रहा है कोलकाता का वीडियो

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीत के जश्न का वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी लेकर रूम में आते हैं जिसके बाद सभी लोग ताली बजाने लगते हैं। लेकिन फिर सभी लोग मिलकर यस मानते हैं और श्रेयस अय्यर शैम्पेन से सभी लोगों को नहला देते हैं। इसके अलावा कोलकाता के खिलाड़ी एक दूसरे के चेहरे पर केक भी रगड़ते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

आठ विकेट से कोलकाता ने जीता मैच

आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता का सामना हैदराबाद से हुआ था। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज 113 रन पर ऑल आउट हो गए। कोलकाता ने दो विकेट के नुकसान पर 114 बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इसके साथ कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की चैंपियन बन गए।

Read More-रोहित शर्मा की पत्नी ने किया फिलिस्तीन का समर्थन, लोगों ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल