ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना रोहित शर्मा, दूसरे टेस्ट में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

इसी बीच भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं और दूसरे टेस्ट मैच में फिर से रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।

103
rohit sharma

Ind vs Aus Test Series: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि रोहित शर्मा बीते दिनों पिता बने हैं जिस कारण पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और वह अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे थे। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं और दूसरे टेस्ट मैच में फिर से रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए निकले रोहित शर्मा

हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें रोहित शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन रोहित शर्मा जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।

दूसरे टेस्ट में बनेंगे टीम इंडिया का हिस्सा

पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर रहने के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा फिर से टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में फिर से रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया को और भी मजबूती मिलने वाली है।

Read More-17 महीने बाद किंग कोहली ने जड़ा 81वां शतक, मैदान से ही वाइफ को दिया फ्लाइंग किस