हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे Ishan Kishan, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

हार्दिक पांड्या को लोगों की खूब गालियां भी सुननी पड़ी थी। T20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या की तारीफ करते क्रिकेटर ईशान किशन ने बड़ा बयान दिया है।

153
Ishan Kishan On Hardik Pandya

Ishan Kishan On Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 बहुत ही खराब रहा था। क्योंकि आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या बहुत खराब प्रदर्शन कर रहे थे इसके अलावा मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान बनाए जाने के कारण फैंस हार्दिक पांड्या पर अपना गुस्सा निकाल रहे थे। हार्दिक पांड्या को लोगों की खूब गालियां भी सुननी पड़ी थी। T20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या की तारीफ करते क्रिकेटर ईशान किशन ने बड़ा बयान दिया है।

ईशान ने हार्दिक को लेकर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेट टीम पर बल्लेबाज इशान किशन ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक पांड्या के साथ एक वीडियो शेयर किया था और उन्हें वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामनाएं दी थी। इसी बीच हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए ईशान किशन ने कहा “मुझे भरोसा था कि हार्दिक ने अपना बेस्ट वर्ल्ड कप के लिए बचा रखा है। मैं उनके शब्दों को कभी नहीं भूलूंगा” जिसमें हार्दिक पांड्या ने कहा“ एक बार परफॉर्मेंस आ जाए फिर जो आज गालियां दे रहे हैं वो ही कल तालियां बजाएंगे। यह बात हार्दिक ने मुझसे तब कही जब मैं अपने करियर में खराब दौर से जूझ रहा था। वो कहते हैं कि लोगों को बातें बनाने दीजिए, हमें केवल अपना बेस्ट करने पर ध्यान देना है।”

वर्ल्ड कप में किया अच्छा प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए पिछला समय अच्छा नहीं गया था इसके बाद भी सिलेक्टर्स में हार्दिक पांड्या पर भरोसा देता है और वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया। जिसके बाद t20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं और टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Read More-इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी जड़ अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह से की वीडियो कॉल, देखें तस्वीरें