Ind vs Eng Test Series: भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच की शुरुआत आज 20 जून शुक्रवार से होने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैच की टेस्ट सीरीज के सभी मैच इंग्लैंड में खलेगी क्योंकि टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर आई हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम की पीछे देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस चिंता में पड़ गए हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
लीड्स पिच पर दिखी खास
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले सोशल मीडिया पर लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं। क्योंकि लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड पर हरी घास दिखाई दे रही है। इसके अलावा पिच पर भी काफी ज्यादा हरी घास देखी जा सकती है। पिच पर हरी घास देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस घबरा गए हैं।
Headingley pitch for the first Test Match between india vs England.👀 pic.twitter.com/I5vqlHT8yE
— Saanvi (@SaanviMsdian) June 19, 2025
The Headingley pitch for the first Test Match between India vs England. 🥶 (George Dobell). pic.twitter.com/6hdcn0uFCf
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 19, 2025
फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तस्वीर देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के पास तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं एक फैंस ने सोशल मीडिया फनी रिएक्शन देते हुए लिखा “इस पिच पर हमारे बल्लेबाज जितेंद्र और मिथुन की तरह डांस करते हुए दिखेंगे।” वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा “प्लीज मार्क, मुझे यहां कोई पिच नहीं दिख रही।” वहीं अन्य यूज़र ने लिखा “बस प्रार्थना करो कि भारत एक पारी में 100 से ज्यादा रन बना ले।” वही एक फैन ने पिच को ग्रीन पार्क बता दिया और लिखा “यह क्रिकेट पिच है या ग्रीन पार्क?”
Read More-पहले टेस्ट में कौन लेगा किंग कोहली की जगह? ऋषभ पंत ने बताया कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी