Gautam Gambhir: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश शोकमय हो गया था। क्रिकेट जगत में भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद शोक की लहर दौड़ गई थी और आईपीएल मैच में मैच को श्रद्धांजलि देने के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया था। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी जिसके बाद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है।
गौतम गंभीर को मिली जान मारने की धमकी
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है क्योंकि टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी गई है गौतम गंभीर के ईमेल पर धमकी भरा मैसेज आया है जिसके बाद गौतम गंभीर ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस की तरफ से गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी को लेकर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा “हमें जानकारी मिली है कि गौतम गंभीर से संबंधित एक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज आया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गंभीर को पहले ही दिल्ली पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।”
22 अप्रैल को मिला दो धमकियां
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले पर आक्रोश दिखाया था और पहलगाम आतंकी हमले पर शोक जताया था। इसके बाद 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो बार जान से मारने की धमकी मिली है और गौतम गंभीर को ईमेल पर दो बार ‘आई किल यू’ मैसेज आया है।
Read More-सिर्फ 7 दिन में पहलगाम का बदला लेगा भारत, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त को सताया डर