बारिश के बाद बदला गया गाबा टेस्ट का समय, अब इतने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बारिश का प्रभाव देखने को मिला है जिसके बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की अगले दिन का समय बदल दिया गया है।

113
ind vs aus

Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है जिस कारण टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच भी शुरू हो चुका है। लेकिन पहले दिन भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बारिश का प्रभाव देखने को मिला है जिसके बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की अगले दिन का समय बदल दिया गया है।

बदला गया समय

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पहले दिन का मैच बारिश के कारण धूल गया क्योंकि पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। जिस कारण तीसरे टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच का समय भारतीय समय अनुसार 5:50 रखा गया था। लेकिन अब इस समय में बदलाव किया गया है इस कारण ऑस्ट्रेलिया टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच के अगले सभी दिन खेल 5:20 पर शुरू होगा।

ऐसा रहा पहले दिन का हाल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीता है जिसके बाद रोहित शर्मा ने विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 28 रन बनाए हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम को कोई भी सफलता नहीं मिली है। साल की टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश की संभावना नहीं है जिस कारण फैंस को पूरे दिन का खेल देखने को मिल सकता है।

Read More-बाबर आजम पर लगे रेप केस में सुनवाई टली, जाने क्या है पूरा मामला