Monday, December 22, 2025

पहले टेस्ट के बाद अभ्यास मैच में भी पिटे कंगारू, भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

Ind vs Prime Minister XI: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। जिसमें भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने वॉर्म अप मैच खेला है जहां पर फिर से कंगारू खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। भारत की टीम और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच अभ्यास मैच खेला गया था जिसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है।

पीएम इलेवन ने बनाए थे 240 रन

पीएम इलेवन के बल्लेबाजों को भारतीय टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था। पीएम इलेवन के बल्लेबाज भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 240 रन ही बना पाए इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए हैं। जबकि पीएम इलेवन के लिए सैम कोनस्टास ने 107 रन बनाकर शानदार शतक लगाया है।

भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से शानदार वापसी करते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेल कर शानदार अर्ध शतक लगाया है। जबकि यशस्वी जायसवाल ने भी 46 रन की पारी खेली वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 42 रन की पारी खेली है। जिस कारण भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को विजेता घोषित कर दिया गया है।

Read More-पिंक बॉल से इतिहास रचेंगे कोहली, सिर्फ इतने रन बनाते ही बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img