Delhi Crime News: दिल्ली में मंगलवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक 17 वर्षीय किशोर को लूट के इरादे से बदमाश ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। किशोर के शरीर पर इतनी बार चाकू से वार किया गया कि उसके शव को पहचान पाना मुश्किल हो गया। घर से सामान लेने के लिए 17 वर्षीय किशोर बाहर निकाला तो लूट के इरादे से खड़े बदमाश ने पीछे से गले से दबोच लिया। जब वह बेहोश हो गया तो उसके शरीर पर 50 बार चाकू से वार करके मर्डर कर दिया। फिर पैसे निकालते हुए फरार हो गया।
मृतक को पहचानना हुआ मुश्किल
किशोर के शरीर पर बदमाश ने इतनी बार चाकू से वार किया कि उसके शव को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल हो गया। जब पुलिस ने मृतक की कलाई पर बने टैटू को उसकी मां को दिखाया तो उसने पहचान लिया पूरी घटना का पता चलने के बाद मां पूरी तरह से टूट गई और बदमाश को वैसे ही सजा देने की मांग कर रही है। मृतक की मां ने बताया कि मेरा बेटा मंगलवार शाम 6:00 बजे आता और दूध खरीदने के लिए बाहर गया था। मैंने उसे पैसे दिए थे लेकिन वह वापस नहीं आया मैंने कई लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी को नहीं पता था कि वह कहां गया है।
रात भर बेटे का करती रही इंतजार
मृतक की मां ने बताया कि, मैं अपने बेटे का रात भर इंतजार करती रही। पुलिस ने मुझे अगली सुबह बताया कि मेरे बेटे को चाकू मार दिया गया। उन्होंने कुछ पहचान चिन्ह मांगे और मैंने बताया कि उसके शरीर पर एक टैटू बना हुआ है जिस पर लिखा है ‘मेरी जान मॉम।’ मैं समझ गई कि मेरे बेटे के साथ कुछ अनहोनी हो गई है। मैं अपने लड़के के लिए न्याय चाहती हूं जिस तरह से मेरे बेटे को मारा गया है इस तरह उसे भी मौत की सजा दी जाए।
Read More-चलती फ्लाइट में महिला ने नीचे खिसका दी पैंट, बोली- ‘यहीं पर कर दूंगी…., मचा बवाल