Friday, January 23, 2026

‘ताली’ का ऑफर मिलते ही घबरा गई थी Sushmita Sen की बेटी, कहा- ‘ट्रांसजेंडर का रोल तो आदमी निभाते हैं ना…’

Sushmita Sen Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन की फिल्म ताली का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है इस फिल्म ‘ताली’ को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर का रोल निभाती भी नजर आने वाली है। जब सुष्मिता सेन को ताली ऑफर हुई तो एक्ट्रेस नेहा बोलने में 6 महीने का वक्त ले लिया था। जब सुष्मिता सेन ने इस फिल्म के बारे में अपनी बेटियों को बताया तो उनकी बेटियां भी काफी एक्साइटेड हो गई।

बड़ी बेटी की हो गई थी ऐसी हालत

हालांकि सुष्मिता सेन ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी रेने थोड़ी डर गई थी। सुष्मिता सेन ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि, ‘अपनी बेटी से राय मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह चाहे या ना चाहे उन्हें राय मिल ही जाती है। रेने और अलीशा ने जब सुना कि मुझे ताली ऑफर हुई है तो वह खुशी से कूदने लगी लेकिन तभी मेरी बड़ी बेटी रेने घबरा गई उसने मुझसे कहा कि मैं यह किरदार कैसे निभाऊंगी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

‘ट्रांसजेंडर दो आदमी…’

सुष्मिता सेन ने बताया कि, ‘जब मेरी बड़ी बेटी ने इस किरदार को सुना तो काफी घबरा गई उसने कहा कि मम्मी यह किरदार आप कैसे निभाओगी। मम्मी मेरे ख्याल से मैं अब तक आदमियों को ही ट्रांसजेंडर बनते देखा है। मैंने कभी किसी औरत को ट्रांसजेंडर बनते नहीं देखा। हां ना कि इसका मतलब यह नहीं था कि एक औरत का जेंडर का रोल कैसे निभैगी इसका मतलब था कि लाइफ टाइम अपॉर्च्युनिटी है।’

Read More-Allu Arjun से भी खतरनाक है Pushpa 2 के विलेन का लुक, वायरल हो रही पहली झलक

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img