Tuesday, December 23, 2025

लापता होने से पहले बीमार थे तारक मेहता के ‘सोढी’, छोड़ दिया था खाना, दोस्त सोनी ने किया खुलासा

TMKOC Sodhi Missing: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ‘सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह इस समय लापता है। पुलिस लगातार गुरु चरण सिंह को ढूंढने की कोशिश कर रही है। उनके लापता होने की खबर से टीवी जगत में हड़कंप पहुंच गया है। वही अब उनके दोस्त सोनी ने उनसे जुड़ा बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गुरचरण सिंह की तबीयत खराब थी और वह कुछ दिनों से खाना पीना सही से नहीं खा रहे थे।

एक्टर के गुम होने से सदमे में परिवार

गुरुचरण सिंह की दोस्त सोनी ने बताया कि, ‘उनके माता-पिता परेशान है और उन्होंने दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मैं भी मुंबई में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन अगर वह वापस नहीं लौटा तो शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती गुरुचरण की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी इसीलिए मुझे चिंता हो रही है। दिल्ली जाने से पहले उनका बीपी हाई था और उन्होंने कुछ टेस्ट भी करवाए थे। जाने से पहले वह ठीक से खाना भी नहीं खा रहे थे।’

भगवान से प्रार्थना करती हूं सुरक्षित घर लौट आए

सोनी ने आगे बताया कि, ‘गुरुचरण की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी इसीलिए मुझे उनकी चिंता हो रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह सच में ठीक हो सुरक्षित घर लौट कर आ जाएं।’ गुरुचरण सिंह ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोढ़ी का किरदार निभाया था।

Read More-राम-सीता के रोल में खूब जच रहे रणबीर-साईं, लीक हुई रामायण के सेट की तस्वीर

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img