Ind vs Eng Test Series: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान को पिछले काफी लंबे समय से लगातार नजर अंदाज किया जा रहा था। सरफराज खान का रिकॉर्ड घरेलू मैचों में बहुत ही शानदार रहा है। आखिरकार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान को डेब्यू का अवसर दे दिया है। सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली है। लेकिन अपने पहले इंटरनेशनल टेस्ट मैच में सरफराज खान रन आउट हो गए इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भड़क उठे।
सरफराज के रन आउट पर भड़के रोहित
पहले ही टेस्ट मैच में सरफराज खान को जैसे ही बल्लेबाजी का मौका मिला उन्होंने आते ही आक्रामकता दिखानी शुरू की। सरफराज खान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन सरफराज खान 66 गेंद में 62 रन बनाकर रन आउट हो गए। सरफराज खान के रन आउट को देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में अपना आपा खो बैठे और उस में अपनी टोपी फेंक दी। रोहित शर्मा की इस हरकत की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
All is not well for Mr. Sharma pic.twitter.com/CpF4eCMuWh
— Kumar Sourav (@AdamDhoni1) February 15, 2024
रोहित ने जड़ा शतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाकर भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा है। रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली है रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के शतक से भारत ने पहले दिन का मैच खत्म होने तक 326 रन बना दिए और भारत के पास अभी भी पांच विकेट मौजूद हैं।
Read More-लय में लौटे Rohit Sharma, तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर तोड़ा धोनी और गांगुली का रिकॉर्ड








