अखिलेश यादव को गिरगिट कहने पर भड़की सपा, दिया करारा जवाब

मायावती के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने करारा जवाब दिया है। अखिलेश यादव को गिरगिट कहाँ पर सपा कही भड़क गई है और मायावती को तीखा जवाब देते हुए कहा कि जब हम नहीं थे तो कितनी सीटें जीती थी।

255
mayawati vs Akhilesh Yadav

BSP Attack On Akhilesh Yadav: आज सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग रखी थी जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर बहुत ही बड़ा बयान दिया है। मायावती ने अखिलेश यादव पर बहुत ही गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश ने गिरगिट की तरह रंग बदला है। मायावती के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने करारा जवाब दिया है। अखिलेश यादव को गिरगिट कहाँ पर सपा कही भड़क गई है और मायावती को तीखा जवाब देते हुए कहा कि जब हम नहीं थे तो कितनी सीटें जीती थी।

‘इस भाषा में हमारे संस्कार जवाब देने को नहीं कहते’

सपा प्रवक्ता राजीव राय ने मायावती के इस बयान पर अपनी पहली प्रक्रिया देते हुए कहा,”इस भाषा में हमारे संस्कार जवाब देने को नहीं कहते हैं। जनता देख रही है कब कौन कैसे रंग बदलता है। गठबंधन में जब हम थे तब कितनी सीटें मिली थी जब हम नहीं थे तब कितनी सीटें मिली हैं। घोसी और बलिया में हम बिना अलायंस के बीजेपी से आगे चल रहे हैं।” दरअसल बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश यादव को लेकर बयान देते हुए कहा,’अखिलेश यादव ने गिरगिट की तरह रंग बदल ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर सपा मुखिया ने बसपा के लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है। जिससे बसपा के लोगों को सावधान रहना होगा।’

कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव ने कही थी ये बात

आपको बताते हैं कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर बयान देते हुए बसपा सुप्रीमो के गठबंधन के साथ जाने का विरोध किया था। हालांकि उसके दो दिन बाद अखिलेश यादव के तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने कहा था कि, ‘हम बसपा सुप्रीमो का सम्मान करते हैं अगर वह इंडिया गठबंधन में शामिल होती है तो इससे कोई उन्हें परेशानी नहीं है। हम सब उनका सम्मान करते हैं मैं भी करता हूं आप भी करें और उनके खिलाफ कोई भी बयान न दें।’

Read More-क्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाएगी मायावती? खुद किया खुलासा,बाबरी मस्जिद को लेकर कही ये बात