Wednesday, December 24, 2025

अरविंद केजरीवाल ने साधा Sunny Deol पर निशाना, लोगों से बोले-‘कभी शक्ल देखी है उसकी…’

Arvind Kejriwal On Sunny Deol: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर पहुंचे थे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि वह कभी भी लोकसभा क्षेत्र में नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि जब से सनी देओल(Sunny Deol) बीजेपी सांसद बने हैं तब सेवा कभी गुरदासपुर नहीं आए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने गुरदासपुर के लोगों से कहा कि क्या आपने कभी उनकी शक्ल देखी है।

सनी देओल पर भडके सीएम केजरीवाल

गुरदासपुर पहुंचकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,”आप लोगों ने पिछली बार सनी देओल को चुनकर भेजा कभी आए, कभी शक्ल देखी उसकी कभी नहीं आया। हम लोगों को लगा बहुत बड़ा एक्टर है उसको वोट देंगे कुछ करेगा। ये बड़े-बड़े लोग कुछ नहीं करने वाले हैं। आम लोगों को वोट दो आप लोगों के लिए काम करेगा कभी फोन करोगे फोन तो उठाएगा। कभी घर में जरूर होगी तो आएगी।”

सनी देओल ने धोखा दिया है

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि,”आप लोग दूसरी पार्टी के चक्कर में मत पादना पिछले डेढ़ साल में जो काम किया है उसके आधार पर वोट करना जिस तरीके से सनी देओल ने धोखा दिया इस बार धोखे में मत पड़ना। गुरदासपुर में शानदार सरकारी स्कूल बनाए जा रहे हैं।हम राजनीति में पैसा कमाने और सत्ता भोगने नहीं आए हैं। सेवा करने आए हैं। गुरदासपुर वीरों की धरती है शहीद के परिवार को हम लोग एक करोड़ की सम्मान राशि देते हैं।”

Read More-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजना शुरू, सामने आई पहली तस्वीरें

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img