‘आसमान पर नहीं थूकना चाहिए उनके ऊपर ही गिरेगा…’ सपा सांसद का सीएम योगी पर पलटवार

सपा सांसद जावेद अली ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। योगी आदित्यनाथ को आसमान पर नहीं थूकना चाहिए वह उनके ऊपर ही गिरेगा।

64
cm yogi

UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस कह दिया था। जिस पर सपा भड़क गई है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है। सपा सांसद जावेद अली ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। योगी आदित्यनाथ को आसमान पर नहीं थूकना चाहिए वह उनके ऊपर ही गिरेगा।

योगी के बयान पर किया पलटवार

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,’अखिलेश यादव पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है जबकि योगी आदित्यनाथ पर पहली बार सत्ता में आते ही अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को खुद वापस लिया था इसीलिए उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए उनके ऊपर दर्ज मुकदमों की लिस्ट काफी लंबी है जबकि अखिलेश यादव पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है। सीएम योगी यह बात बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं कि समाजवादी पार्टी उनके लिए मुख्य चुनौती है और सपा ही उन्हें सत्ता से हटाएगी। इसीलिए वह समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ‘

चिन्मानंद और कुलदीप सेंगर है योगी के मित्र

सपा सांसद ने आगे कहा कि, ‘सीएम योगी को यह पता होना चाहिए कि चिन्मानंद और कुलदीप सेंगर सपा में नहीं थे बल्कि वह दोनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मित्र हैं। सीएम योगी ने उन दोनों को संरक्षण दिया तो ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले मुख्यमंत्री को अखिलेश यादव के बारे में जो आरोप लगाते हैं उसका कोई औचित्य नहीं है।’

Read More-नितिन चौहान ने क्यों की आत्महत्या? पत्नी ने कर दिया खुलासा