Wednesday, December 3, 2025

BJP से टिकट मिलने के बाद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, वजह बताते हुए किया ऐलान

Pawan Singh On Lok Sabha Election: कल शनिवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया है। टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। पवन सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आज 3 मार्च को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एलान करते हुए कहा कि,’भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’ आपको बता दे जैसे ही पवन सिंह का नाम आसनसोल सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया गया वैसे ही तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया।

टीएमसी ने पवन सिंह पर साधा निशाना

आपको बता दे जब से बीजेपी ने पवन सिंह को टिकट दिया था तब से ही टीएमसी पवन सिंह के जरिए भाजपा पर निशाना साध रही थी। टीएमसी ने पवन सिंह के जरिये बंगाली महिलाओं को लेकर गये गए गानों को लेकर उन्हें निशाने पर लिया। नेताओं ने पवन सिंह के गाने के पोस्ट शेयर करते हुए कहा जिस व्यक्ति ने बंगाली गीत ,संस्कृति और महिलाओं का अपमान किया है। उसे भाजपा अपना उम्मीदवार कैसे बना सकती है।

READ MORE-गौतम गंभीर के बाद BJP के एक और सांसद ने पार्टी से की गुजारिश, कहा- चुनावी कर्तव्य से मुझे मुक्त कर दें

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img