‘एक मस्जिद खो चुके हैं और नहीं खोना चाहते…’ वफ्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने वफ्फ संशोधन बिल को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि,'पीएम मोदी आप मुसलमानों के लिए केंद्रीय वफ्फ काउंसलिंग और स्टेट वफ्फ बोर्ड में गैर मुसलमानों को मेंबर क्यों बनना चाहते हैं?

33
asaduddun owaisi

Asaduddin Owaisi: वफ्फ संशोधन बिल को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी केंद्र सरकार पर भड़क उठे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह एक मस्जिद को चुके हैं अब और मस्जिदें खोना नहीं चाहते हैं। इतना ही नहीं असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि वह बहुत जल्द संशोधन बिल के खिलाफ आंदोलन का ऐलान करेंगे।

जल्द करेंगे आंदोलन का ऐलान-ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने वफ्फ संशोधन बिल को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि,’पीएम मोदी आप मुसलमानों के लिए केंद्रीय वफ्फ काउंसलिंग और स्टेट वफ्फ बोर्ड में गैर मुसलमानों को मेंबर क्यों बनना चाहते हैं? इस मुल्क की ताकत हर मजहब को अपने-अपने मजहब पर चलना है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं ताकि उनको चुनाव में शिकस्त ना हो। वक्फ का मसला देवबंदी, बरेलवी और अहल-ए-हदीस का नहीं है बल्कि पूरे मुसलमानों का मसला है।’

जो हिटलर के वक्त जर्मनी में हुआ था वहीं अब यहां हो रहा है

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि,’जो चीज हिटलर के वक्त जर्मनी में यहूदियों से दोहराई गई थी वही आज देश में मुसलमानों के साथ दोहराई जा रही है। बीजेपी के लोग बोलते हैं कि 8 लाख एकड़ जमीन वक्त की है तो सुनो किसी सरकार आरएसएस, बीजेपी या राजनीतिक पार्टी के लोगों ने जमीन नहीं दी बल्कि हमारे बुजुर्गों ने दी है‌।’

Read More-बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले फॉर्म में लौटा ये बल्लेबाज, शतक जड़ ठोका वापसी का दावा