मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ली शपथ, इन लोगों को बनाया गया डिप्टी सीएम

शपथ ग्रहण समारोह के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वीआईपी मेहमान छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए। छत्तीसगढ़ में भी आज शपथ समारोह है जिसमें सभी राजनेता शामिल होने वाले हैं।

563
MP News

MP News: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की है। इस शपथ ग्रहण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 11 राज्यों के मुख्यमंत्री बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा, अमित शाह सभी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वीआईपी मेहमान छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए। छत्तीसगढ़ में भी आज शपथ समारोह है जिसमें सभी राजनेता शामिल होने वाले हैं।

जल्द ही हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन

वही आपको बता दे सिर्फ दो ही डिप्टी सीएम ने आज शपथ ग्रहण की है अभी बाकी कैबिनेट पर कोई फैसला नहीं आया है। वही बताया जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन होगा। जिस दिन मोहन यादव के नाम की घोषणा सीएम के रूप में की गई तब पार्टी ने विधानसभा स्पीकर के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर को चुना था। चुनाव से पहले वह सांसद और केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी इस्तेमाल रहे थे।वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी अभी कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

मोहन यादव को सीएम बनाकर भाजपा ने चौक आया

विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद सीएम पद के लिए कई नए-नए चेहरे सामने आ रहे थे लेकिन बीजेपी ने मोहन यादव को सीएम बनाकर सभी को चौंका दिया है। इतना ही नहीं राजस्थान में भी वसुंधरा राजे की जगह पर भजन लाल शर्मा को सीएम बनाया गया है। आपको बता दें राजस्थान में वसुंधरा राजे सीएम पद की रेस मे सबसे आगे बताई जा रही थी। लेकिन बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को सीएम बना कर सभी को चौंका दिया।

Read More-CM की पर्ची में भजनलाल का नाम देखकर उड़ गई थी वसुंधरा राजे के चेहरे की रंगत, ऐसा था पूर्व मुख्यमंत्री का रिएक्शन