औरंगजेब की तारीफ करने पर भड़के सीएम योगी, कहा-‘अबू आजमी को यूपी भेज दो इलाज कर देंगे’

यूपी विधान सभा में इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को अंबू आजमी को पार्टी से निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है।

125
Up Vidhansabha

Up Vidhansabha: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क उठे हैं। उन्होंने यूपी विधान सभा में इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को अंबू आजमी को पार्टी से निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है।

भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ और औरंगजेब के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा। उस कमबख्त को पार्टी से निकालो। उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते? समाजवादी पार्टी के मित्रों से कहना चाहता हूं कि भारत की विरासत पर आप गौरव की अनुभूति नहीं करते, कम से कम राम मनोहर लोहिया की बात मान लेते।’

क्या बोले थे अब्बू आजमी

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यालय में ही भारत सोने की चिड़िया बना मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राज काज की लड़ाई थी धर्म की नहीं थी, हिंदू मुसलमान की लड़ाई नहीं थी।’

Read More-कानपुर में बेखौफ होकर जिला बदर अपराधी ने निकाला गाड़ियों का काफिला, वीडियो हुआ वायरल