Friday, November 14, 2025

‘यह शरीर पत्थर का हो गया है…’,मंच पर भावुक हुए बृजभूषण शरण सिंह

Brij Bhushan Sharan Singh: बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह अबकी बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया बल्कि उनके बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है। बृजभूषण शरण सिंह इस समय अपने बेटे के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। अब इसी बीच भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहुत बड़ा बयान दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरे साथ इतने षड्यंत्र हुए हैं कि मेरा शरीर पत्थर का हो गया है इस दौरान वह काफी भावुक भी होते हुए नजर आए।

बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान

बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि,’आप हमारे है मेरा खून है। कोई माने या ना माने अगर डीएनए टेस्ट हो जाए तो 5 पीढ़ी पहले आप मेरा खून ही थे। जितना भी वोट यहां से आएगा वह 5 से 600 किलोमीटर दूर बैठे मेरे जीवन और मेरे राजनीतिक करियर और मेरे जीवन की समाप्त होने की तमाशा देखने वाले लोगों के गाल पर तमाचा होगा। उन्होंने कहा अगर बीज बोना है तो कमल का बीज बोईए नहीं तो कोई भी बीज मत बोइए। इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह मंच पर भावुक होते हुए नजर आए हैं।’

हमारे साथ सवा साल से षड्यंत्र हो रहा है-बृजभूषण

बृजभूषण शरण सिंह मंच से भावुक होते हुए कहा कि,’हमारे साथ सवा साल से षड्यंत्र हो रहा है। यह शरीर पत्थर का हो गया है। बिना गलती से हमको सजा मिल रही है। मेरे साथ 1996 में षड्यंत्र किया गया तो मेरी पत्नी सांसद बनी और 2024 में मेरे साथ मंत्र किया गया तो अब मेरा बेटा सांसद बनेगा। वही बृजभूषण शरण सिंह ने कविता के माध्यम से पहलवानों पर भी निशाना साधा है।

Read More-‘वो फिर से चुनाव जीतेंगे..’ बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने पीएम मोदी की तारीफ में काढ़े कसीदे

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img