‘मैंने तभी बोल दिया था कि…’, विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने की खबरों के बीच बृजभूषण सिंह ने दिया बड़ा बयान

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बहुत बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में महिला पहलवानों के प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का ही हाथ था।

37
Brij Bhushan Sharan Singh

UP News: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहां जा रहा है कि इस बार चुनावी मैदान में पहलवान उतर सकते हैं। माना जा रहा है कि महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव के दंगल में उतर सकते हैं। वहीं अब इन अटकलें के बीच भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बहुत बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में महिला पहलवानों के प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का ही हाथ था।

बृजभूषण सिंह ने दिया बड़ा बयान

बृजभूषण शरण सिंह गोंडा को निजी विद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। वही बृजभूषण शरण सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि,’जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तो मैंने तभी बोल दिया था कि यह साजिश कांग्रेस की है। मैंने पहले भी कहा था आज तो देश का रहा है। अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है।’ इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह भावुक हो गए हैं और उनके आंखों से आंसू आ गए।

कांग्रेस नेता से पहलवानों ने की थी मुलाकात

देश की राजनीति में इस समय हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है।

Read More-BJP का साथ छोड़ने के लिए तैयार हैं अपर्णा यादव? चाचा शिवपाल यादव से की मुलाकात!