जूता बांटने को लेकर मुश्किल में फंसे BJP प्रत्याशी, प्रवेश वर्मा के खिलाफ दर्ज हुई FIR

आचार संहिता लागू होने के बाद जूते बांटना भारी पड़ गया। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आज 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुंचे थे वहां पर मौजूद महिलाओं को जूते बांटे थे। जिसको लेकर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है।

52
parvesh verma

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर अचार संहिता लागू होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा मुश्किलों में घिर गए हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद जूते बांटना भारी पड़ गया। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आज 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुंचे थे वहां पर मौजूद महिलाओं को जूते बांटे थे। जिसको लेकर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है।

प्रवेश वर्मा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मंदिर मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।बता दें कि प्रवेश वर्मा ने आज ही बीजेपी के टिकट पर नई दिल्ली सीट से नामांकन किया है। नई दिल्ली सीट से उनके सामने आप से अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं।

आम आदमी पार्टी ने उठाये सवाल

आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट टैक्स पर लिखते हुए कहा कि,”क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही? एकतरफ़ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और Video बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है। खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इसपर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया

Read More-सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, ऑनलाइन लीक हुई फतेह फिल्म