Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया का टेस्ट चैंपियन बनने का सपना टूट गया जिस कारण भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर अपनी नज़रें बनाए हुए हैं। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बीसीसीआई पर निशाना साधा है और बीसीसीआई को लेकर तीखा बयान दिया है।
बीसीसीआई को लेकर क्या बोले सिद्धू?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया के सिलेक्शन में हो रही देरी पर अपना रिएक्शन दिया है। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा “आईसीसी के 25 साल के इतिहास में पहली बार भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा में देरी हुई है। 12 जनवरी की निर्धारित समय सीमा बीत चुकी है और अब तक चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों की बेचैनी बढ़ चुकी है। 1.5 अरब लोग इस घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।”
रोहित होंगे कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के कमान रोहित शर्मा हिस्सा लेंगे लेकिन अभी तक टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है जिस कारण भारतीय फैंस को बीसीसीआई के फैसले का बेसब्री से इंतजार है रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के कारण बीसीसीआई टीम इंडिया के ऐलान में देरी कर रहा है। टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम ही ऐसी बची है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक सिलेक्शन नहीं किया है।
Read More-BGT के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार हुए यशस्वी जायसवाल, इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा