अजित पवार ‘गद्दार’! दिल्ली की गलियों में लगाए गए ‘कटप्पा’ वाले पोस्टर, शरद पवार को बताया बाहुबली

पहले ही दिल्ली की गलियों में शरद पवार के भतीजे अजित पवार के खिलाफ पोस्टर लग चुके हैं। लोग उन्हें गद्दार बोल रहे हैं।

613
NCP vs NCP

NCP vs NCP: महाराष्ट्र की राजनीति का माहौल इन दिनों गरमाया हुआ है। एनसीपी चीफ शरद पवार आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने वाले हैं। पहले ही दिल्ली की गलियों में शरद पवार के भतीजे अजित पवार के खिलाफ पोस्टर लग चुके हैं। लोग उन्हें गद्दार बोल रहे हैं।

दिल्ली मे लगाए गए अजित पवार के खिलाफ पोस्टर

एनसीपी की बैठक से पहले ही दिल्ली की गलियों में अजित पवार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर बाहुबली फिल्म से लिया गया है जिसमें कटप्पा बाहुबली पर पीछे से वार करता है। इस पोस्टर को लगाते हुए लोगों ने अजित पवार को कटप्पा बताया है तो वही शरद पवार को बताया है। इतना ही नहीं पोस्टर में यह भी लिखा है कि अजित पवार गद्दार है। दिल्ली में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने भी कई सारे पोस्टर लगाए हैं।

‘सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार के साथ’

शरद पवार के आवास के बाहर दिल्ली में लगे पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहब के साथ है। भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वालों को माफ नहीं किया है।’

Read More–‘मैं महाराष्ट्र का CM बनना चाहता हूं…’, अजित पवार ने आखिर कह दी मन की बात