MP Election Result: लोकसभा चुनाव से पहले देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुआ है जिसका चार राज्यों में आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। चार में से तीन राज्यों में बीजेपी ने परचम लहराते हुए दिख रही है। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल करते हुए नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस की करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
केशव प्रसाद ने उड़ाया कांग्रेस का मजाक
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को मिली करारी हार पर राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है। केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका। इस कारण राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न है।’ इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने जनता का आभार भी जताया हैं।
श्री राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका। इस कारण गांधी जी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव सन्न।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 3, 2023
बीजेपी की प्रचंड जीत पर जताया जनता का आभार
केशव प्रसाद मौर्य ने जनता के लिए भी एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 में भाजपा की प्रचंड विजय पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित भाजपा के सभी माननीय विधायकों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभाओं की देवतुल्य जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और हमारे समर्पित व परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई, आभार व अभिनंदन। यह शानदार जीत भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं, संगठन की कार्यशैली तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है।’