Wednesday, December 3, 2025

‘वापस आने से बेहतर था वही शहीद हो जाती…’, ईरान से सुरक्षित लौटी पत्नी तो क्या बोला पति

Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच चल ही लड़ाई में भारत सरकार अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु चला रही है। अपने देश सुरक्षित लौट के लिए कुछ लोग भारत सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोग यह कह रहे हैं कि ईरान की पाकीजा जमीन पर शहीद होने का वक्त है शहादत से अच्छी मौत नहीं है।

पत्नी के सुरक्षित लौटने पर क्या बोला पति?

लगातार ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत के लोगों को सुरक्षित वापस लाने का प्रयास भारत सरकार की तरफ से किया जा रहा है। ईरान से सुरक्षित वापस आई निदा के पति उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे। निदा के पति ने कहा कि इंसान शहीद होकर अमर रहेगा। शहादत से अच्छी मौत नहीं है। यहां आने से बेहतर वहां की मौत थी। जो वहां मरता, अमर हो जाता। ईरान की जमीन पक है अभी वहां शहीद होने का वक्त है। अपनी पत्नी के ईरान में फंसे रहने कुंडा के पति अच्छा बता रहे हैं उन्होंने कहा अभी ईरान की पाकीजा जमीन पर शहीद होने का वक्त है। निदा के पति ने कहा कि वहां भी सुकून था बस कनेक्टिविटी नहीं थी। हमारे सुप्रीम लीडर ने कहा कि इंसान शहीद इससे अच्छा क्या होगा। शहीद होकर इंसान अमर रहेगा।

निदा ने भारत सरकार का किया शुक्रिया अदा

दिल्ली के रहने वाली निदा ने जानकारी दी कि वह 3 जून को ईरान गई थी वहां उन्होंने सरकार से मदद मांगी ईरान में नेटवर्क स्लो होने की वजह से उनकी किसी से बात नहीं हो पा रही थी। इसीलिए भारत वापस आने पर उन्होंने सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

Read More-जमीन पर बेसुध हालत में लेटे दिखे संजय कपूर, करिश्मा कपूर के एक पति अंतिम समय का वीडियो हुआ वायरल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img