Tuesday, December 23, 2025

बांग्लादेश की PM शेख हसीना को ब्रिटेन ने दिखाया ठेंगा,शरण देने से किया इंकार!

Sheikh Hasina: इन दोनों बांग्लादेश के हालात बहुत ही खराब है। छात्र आंदोलन के विरोध में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। इस समय शेख हसीना भारत में है। वहीं शेख हसीना ने ब्रिटेन में शरण मांगी थी लेकिन इसी बीच खबरें सामने आ रही है कि ब्रिटेन ने उन्हें शरण देने से इनकार कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटिश आव्रजन नियम किसी व्यक्ति को शरण या अस्थायी शरण लेने के लिए उस देश की यात्रा करने की अनुमति नहीं देते हैं।

ब्रिटेन नहीं देगा हसीना को शरण

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बातचीत करते हुए कहा है कि जिन लोगों को अंतरराष्ट्रीय शरण जरूरी है उन्हें सबसे पहले सुरक्षित देश में शरण लेनी चाहिए। यह सुरक्षा का सबसे तेज रास्ता है। वहीं सूत्रों से पता चला है की औपचारिक चरण अनुरोध पर कार्रवाई की जा रही है। वही ब्रिटिश के विदेश सचिव डेविड लैमी ने सोमवार को कहा, ‘ब्रिटेन की कोशिश है कि बांग्लादेश के शांतिपूर्ण और लोकतंत्र भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई हो। सरकार ने हसीना की ओर से ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांगने की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है गृह मंत्रालय के सूत्रों ने केवल यह संकेत दिया है कि देश के आव्रजन नियम विशेष रूप से व्यक्तियों को शरण देने के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति नहीं देते हैं।

बांग्लादेश छोड़कर इंडिया आई है शेख हसीना

आपको बता दें कल 5 अगस्त सोमवार को शेख हसीना ने बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अपने देश को छोड़ दिया और वह इंडिया आ गई है। इस समय शेख हसीना इंडिया में ही रह रही है। बांग्लादेश के हालात इस वक्त बहुत ही खराब चल रहे हैं।

Read More-‘बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए भारत खोल दे द्वार…’, धीरेंद्र शास्त्री ने की भारत सरकार से की ये अपील

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img