जमीन पर लिटाकर मारी लात, बेरहमी से पीटा, पुलिस की खौफनाक गिरफ्तारी का वीडियो आया सामने

ब्रिटेन से जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि ब्रिटिश पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार कर रही है और फिर उसे पर लात मारते हुए उसे रौंदती है।

111
VIRAL VIDEO

Viral Video: ब्रिटेन की पुलिस की खौफनाक गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के दौरान ब्रिटेन की पुलिस ने शख्स के साथ बेरहमी की सारी हदें पार कर दी हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी शख्स को जमीन पर लिटाकर सर पर लात मारता है और उसके साथ अभद्रता करता है।

ब्रिटेन पुलिस की खौफनाक गिरफ्तारी

ब्रिटेन से जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि ब्रिटिश पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार कर रही है और फिर उसे पर लात मारते हुए उसे रौंदती है। वीडियो में एयरपोर्ट की कर पार्किंग में गिरफ्तारी की एक राज्य स्थित दिखाई देती है जहां कई हथियारबंद पुलिसकर्मी दो संदिग्धों को पकड़ रहे हैं। जमीन पर लेटे हुए एक व्यक्ति को लात मारी जा रही है और रौंदा जा रहा है। इस घटना के बाद बुधवार देर रात शहर के एक पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस वीडियो को देखकर लोग काफी गुस्सा हो रहे हैं।

घटना पर क्या बोली पुलिस?

वही इस घटना पर ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के एक बयान ने कहा है कि,”यह वीडियो वास्तव में चौंकाने वाली घटना दिखता है गिरफ्तारी के दौरान इस तरह के बाल का इस्तेमाल बहुत ही कम होता है और इससे लोगों में चिंता होना स्वाभाविक है।”वही इस घटना पर पुलिस ने कहा कि वह हमले की शिकायतों का जवाब दे रही थी और इस दौरान खुद तीन पुलिसकर्मियों पर भी हमला हुआ इनमें से एक महिला पुलिस कर्मी की नाक टूट गई। सभी घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेजा गया है। जिस पुलिसकर्मी ने हिंसा की उसे फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है साथ ही इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच की जा रही है।

Read MORE-29 जुलाई को खत्म हो जाएगा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल, किसे मिलेगी नई जिम्मेदारी?