Tuesday, December 23, 2025

28 साल तक पति को मृत समझ विधवा की जिंदगी जी रही थी महिला, फिर करवा चौथ से पहले हुआ ऐसा चमत्कार…

UP News: पूरे देश में करवा चौथ का त्यौहार एक नवंबर को सभी सुहागिन महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया है। करवा चौथ के त्योहार पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं फिर रात को चांद निकलने के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं। लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला पिछले 28 सालों से विधवा की जिंदगी जी रही थी तभी अचानक ऐसा चमत्कार हो जाता है जिसे देखकर गांव वालों के भी होश उड़ जाते हैं।

28 साल से विधवा बनकर जी रही थी महिला

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के एक गांव में 28 साल पहले एक युवक अचानक लापता हो जाता है जिसके बाद उसके परिजन युवक को ढूंढने की खूब कोशिश करते हैं और रिश्तेदारियों में भी पता लगते हैं लेकिन युवक का कोई भी नामोनिशान नहीं मिलता है। इसके बाद सभी लोग युवक के घर वालों को समझते हैं और पत्नी को अपने पति को बुलाकर आगे की जिंदगी जीने के लिए कहते हैं। इस युवक का नाम नरेश गंगवार बताया जा रहा है। इसके बाद नरेश की पत्नी मीरा घर की जिम्मेदारी उठाती है। कुछ समय बाद वह बेटी की शादी करती है जिसके लिए रुपए की जरूरत होती है तो वह बैंक में लोन लेने के लिए जाती है लेकिन बैंक वाले पति का मृत्यु प्रमाण पत्र मांगते हैं जिसके बाद नरेश का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बना दिया जाता है।

अचानक घर लौट नरेश

नरेश गंगवार अचानक अपने गांव लौट आता है लेकिन उसे अपना घर नहीं पता होता है जिसके बाद वह अपने खेत की तरफ चला जाता है। खेत में कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे होते हैं जिसके बाद वह उन्हें रोकना है तब लोग उससे उसका परिचय पूछते हैं। इसके बाद वह अपना परिचय बताता है इस बात की सूचना तुरंत परिजनों को दी जाती है। इसके बाद नरेश की पत्नी मीरा अचानक 28 साल बाद अपने पति को सामने देखकर खुशी से झूम उठती है। इसके बाद वह अपने पति को गले लगा कर काफी देर रोती है। यह नजारा देखकर पूरे गांव में सभी लोग हैरान रह गए हैं। नरेश ने बताया कि वह अपना घर छोड़कर चला गया था जिसके बाद एक शख्स उसे नौकरी के बहाने अपने साथ ले गया जहां उसे बंधुआ मजदूर बना दिया गया। इसके बाद अब उसे छोड़ा गया तो बस सीधे अपने घर लौट आया।

Read More-पाकिस्तान के एयरबेस में घुसकर आतंकवादियों ने बरसाई गोलियां, फाइटर प्लेंस को किया आग के हवाले

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img