Sunday, December 21, 2025

राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर CM योगी ने जारी किया नया नियम, 22 जनवरी को ये लोग नहीं जा पाएंगे अयोध्या

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है अब इसमें रामलाल 22 जनवरी 2024 को विराजमान होने वाले हैं। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर काफी जोरों से तैयारी चल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ कल गुरुवार को अयोध्या पहुंचे थे जहां पर उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य का जायज अली और सुरक्षा तैयारिया की समीक्षा भी की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक नया नियम जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए कौन से लोग अयोध्या में पहुंच पाएंगे।

बिना निमंत्रण पत्र नहीं पहुंच पाएंगे मंदिर

सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि 22 जनवरी को बिना निमंत्रण पत्र के कोई भी अयोध्या नहीं आ सकेगा। अगर किसी ने इस तारीख पर बिना निमंत्रण पत्र के प्री बुकिंग कराई तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। सीएम योगी ने गुरुवार को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ओर शक निर्देश देते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में कराई गई सभी धर्मशालाओं और होटल की फ्री बुकिंग रद्द की जाए। 22 जनवरी को सब की बुकिंग रद्द होगी इस दिन अयोध्या में केवल वही आएगा जिनके पास राम मंदिर के समारोह का न्योता होगा। इसके अलावा जिनके पास ड्यूटी के पास होंगे वही अयोध्या में प्रवेश कर पाएंगे।

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

आपको बता दें 22 जनवरी को देश के तमाम वीवीआईपी हस्तियों को निमंत्रित किया गया है ऐसे में सुरक्षा को लेकर कडे़ इंतजाम भी किया जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या नगरी को एक अवैध किले में तब्दील कर दिया जाएगा जहां पर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर सबसे अधिक प्लेन लैंडिंग करेंगे इस दौरान ट्रैफिक रुट में भी परिवर्तन किया जाएगा। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

Read More-Jammu Kashmir: सेना की दो गाड़ियों पर आतंकियों ने किया हमला, 4 जवान शहीद

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img