Thursday, December 25, 2025

लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा, गिरी तीन मंजिला इमारत,1 की मौत, मलबे में दबे कई लोग

Lucknow Building Collapse News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है। ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत गिर पड़ी है जिसमें कई लोग दब गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी हैं और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। मौके पर 8 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एंबुलेंस के लिए बोला गया है।

लखनऊ में गिरी तीन मंजिला इमारत

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में अचानक तीन मंजिला इमारत ढहने लगी। जिसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हाथ से के बाद रेस्क्यू कर रही टीम में अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग से निकाल लिया है। इस हादसे के बाद 8 एंबुलेंस मौके पर हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एंबुलेंस के लिए बोला गया है। हादसे में घायलों को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया है। वही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है कई लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।इस हादसे में एक ट्रक भी चपेट में आया है और बिल्डिंग के मलबे में ट्रक भी दब गया है।

मुख्यमंत्री ने लिया हादसे का संज्ञान

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Read More-‘विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस की लुटिया डुबा देंगे…’, बृजभूषण सिंह ने पहलवान पर कंसा तंज

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img