बस्ती के रमाकांत पांडेय बनाए गए भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के संयुक्त प्रदेश सचिव

नई दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल सोपान हाइट्स भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ आम सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें 27 राज्यों ,6 केंद्र शासित प्रदेशों और पांच खेल के पदाधिकारी शामिल हुए। वही इस दौरान हुए चुनाव में डॉ. राकेश मिश्रा को सर्वसम्मति से महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया।

196
up news

Basti News: बस्ती जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत पांडे को भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के संयुक्त सचिव बनाया गया है। नई दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल सोपान हाइट्स भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ आम सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें 27 राज्यों ,6 केंद्र शासित प्रदेशों और पांच खेल के पदाधिकारी शामिल हुए। वही इस दौरान हुए चुनाव में डॉ. राकेश मिश्रा को सर्वसम्मति से महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया। मूल रूप से बस्ती के ढोढरी गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत पांडे को महासंघ ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी।

नेता के साथ समाजसेवी भी हैं रमाकांत पांडे

भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता होने के साथ-साथ रमाकांत पांडे एक समाजसेवी भी हैं। जो लोगों की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटते। उनकी गिनती प्रमुख समाजसेवियों में की जाती है। वही इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के संयुक्त प्रदेश सचिव बनाए जाने पर रमाकांत पांडे ने कहा कि,’उन्हें संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश की जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मुक्केबाजी को युवाओं तक पहुंचना है, मुक्केबाजी को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में वह हर संभव पहल करेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं को मुक्केबाजी के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर समर्थकों ने दी बधाइयां

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमाकांत पांडे को इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के उत्तर प्रदेश का संयुक्त सचिव बनाए जाने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा नेताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनको बधाइयां देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More-डॉ. राकेश मिश्रा को बनाया गया भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ का अध्यक्ष